Monday, January 25, 2016

पंचमुखी हनुमान कवच पूजा करने से लाभ, मंत्र और महत्व, हनुमान कवच की पूजा विधि

पंचमुखी हनुमान कवच, पन्च्मुखी हनुमान कवच, ,हनुमान कवच की पूजा विधि, पंचमुखी हनुमान कवच, पंचमुखी हनुमान कवच से लाभ, पंचमुखी हनुमान कवच पूजन, पंचमुखी हनुमान कवच का महत्व, पंचमुखी हनुमान कवच से लाभ, पंचमुखी हनुमान कवच की विशेषताएँ एवं फायदे, पंचमुखी हनुमान कवच में गुण बहुत है, पंचमुखी हनुमान कवच यंत्र का आर्डर करे
पंचमुखी हनुमान कवच के धारण करने से साधक में हनुमान जी के प्रति भक्ति बढती है।श्री हनुमान जी की कृपा से उसके शत्रुओ का नाश होता है,बल बुद्धि,विद्या की प्राप्ति होती है।पंचमुखी हनुमान कवच के धारण करता की हर संकट और मुसीबत से रक्षा होती है।
शास्त्रों में हनुमान जी को अजर-अमर कहा गया है।ये सब आज भी इस धरा पर विचरण करते हैं।हनुमान जी सदेह इस भूमि पर विद्यमान हैं अतः उनकी उपासना किसी भी विधि से की जाए, निश्चित रूप से फलदायी होती है
पंचमुखी हनुमान कवच को घर या दुकान के मुख्य द्वार पर लगा दें, संकटों से मुक्ति मिलेगी। इस प्रयोग से कर्मचारियों की कार्य क्षमता में वृद्धि होती है और स्थायित्व भी आ जाता है।
इस यंत्र के दर्शन पूजन से अतुल समृद्धि, वैभव, यश, विजय, धन-संपत्ति आदि की प्राप्ति होती है। नित्य पूजन के समय ‘हनुमते नमः’ मंत्र का एक माला जप करें।
पंचमुखी हनुमान कवच आप अपने घर में जरुर स्थापित करे।पंचमुखी हनुमान कवच उपलब्ध है जो की अत्यंत प्रभावशाली है।आज ही मंगवाए।

हनुमत कवच का पाठ प्रभु श्रीराम ने स्वयं रावण से युद्ध करते समय किया था। श्री हनुमान कवच अपने आप में भगवान की शक्ति रखता है जिसके प्रभाव से बुराइयों पर जीत पाई जा सकती है | हनुमान भक्त इस कवच की अशीम शक्ति को जानते है | इस कवच की शक्ति को मन को एकाग्रः करके अशीम साधना से जगाया जा सकता है | यह कहा जाता है की यह महावीर हनुमान का शक्तिग्रह है |
हनुमान कवच से होने वाले लाभ :
इस कवच से भूत, प्रेत , चांडाल , राक्षश व अन्य बुरी आत्मायो से बचाव किया जा सकता है | यह कवच आपको टोनो टोटको से बचाता है और आपकी रक्षा करता है | काला जादू इस पर पूरी तरह पराजित हो जाता है | इस कवच का पूर्ण लाभ से जीवन के सभी शोक मिट जाते है अतः इसे शोकनाशं भी पुकारा जाता है|
हनुमत कवच मूल मंत्र है : ॐ श्री हनुमंते नमः
इस मंत्र का उच्चारण 108 बार रुद्राक्ष की माला के साथ सच्चे मन से करे और यह उपासना संपन्न होने के बाद अपने शोक निवारण के लिए हनुमानजी से विनती करे | इसके बाद हनुमानजी को चमेली का तेल और सिंदूर चढ़ावे | साथ में यदि हनुमानजी को चोला और जनेऊ पहना सके तो और भी उत्तम है |
आप पंचमुखी हनुमान कवच का ऑनलाइन भी आर्डर कर सकते है इसके लिए लोग ऑन करे हमारी वेबसाइट
Call- 9810196053