Wednesday, January 27, 2016

तेरह मुखी रुद्राक्ष धारण करने से लाभ व विधि, 13 मुखी रुद्राक्ष पहनने के फायदे

http://www.dharmikshakti.in/13mukhirudraksha

तेरह मुखी रुद्राक्ष, 13 मुखी रुद्राक्ष, तेरह मुखी रुद्राक्ष की चित्र, तेरह मुख रुद्राक्ष, असली तेरह मुखी रुद्राक्ष, तेरह मुखी रुद्राक्ष,13 मुखी रुद्राक्ष, तेरह मुखी रूद्राक्ष का महत्व, उपयोग, 13 मुखी रुद्राक्ष के लाभ, तेरह मुखी रुद्राक्ष की पहचान, 13 mukhi rudraksha, Thirteen face rudraksha, terah mukhi rudraksha, तेरह मुखी रुद्राक्ष का महत्व, तेरह मुखी रुद्राक्ष धारण के नियम और विधि, 13 मुखी रुद्राक्ष का आर्डर करे

तेरह मुखी रुद्राक्ष "काम" का स्वरूप माना जाता है।13 मुखी रुद्राक्ष के देवता इन्द्र भगवान है।तेरह मुखी रुद्राक्ष समस्त कामनाओं की पूर्ति करता है तथा दांपत्य जीवन को सुखद एवं ख़ुशियों से भरपूर बनाता है. इच्छा भोगों की प्राप्ति होती है.
तेरह मुखी रुद्राक्ष साक्षात स्वर्ग के राजा भगवान इन्द्र देव का स्वरुप है | कामदेव का आशीर्वाद प्राप्त होने के कारण से इसके धारण करने से सभी प्रकार की कामनाएँ पूर्ण होती हैं |

तेरह मुखी रुद्राक्ष को इंद्र देव का प्रतीक माना गया है। इसे धारण करने पर व्यक्ति को समस्त सुखों की प्राप्ति होती है। तेरह मुखी रुद्राक्ष धारण करने वाला मनुष्य समस्त सांसारिक सुखों को प्राप्त करता है। तेरह मुखी रुद्राक्ष समस्त मनोकामनाओं को पूरा करने वाला है। इस रुद्राक्ष को धारण करने वाला मनुष्य प्रबल आकर्षण प्रभाव से युक्त होता है उसकी सभी इच्छाएँ पूरी होती है।

13 मुखी रूद्राक्ष के फायदे

1 इस रूद्राक्ष को धारण करने से भौतिक जगत की तमाम प्रकार की कामनाओं की पूर्ति होती है।
2- प्रेमी व प्रेमिका के परस्पर मिलन के लिए तेरहमुखी रूद्राक्ष धारण करना अत्यन्त उपयोगी सिद्ध होता है।
3- जिन व्यक्तियों के दाम्प्त्य जीवन में बाधायें आया करती है, उन्हे यह रूद्राक्ष धारण करने से आश्चर्यचकित लाभ मिलता है।
4- जिन जातकों को अधिक परिश्रम करने के बावजूद भी रात्रि को ठीक से नींद नहीं आती है, उन लोगों को तेरहमुखी रूद्राक्ष धारण करने से शीघ्र ही लाभ प्राप्त होने लगता है।
5- तेरहमुखी रूद्राक्ष पहनने से व्यक्ति में गजब का आकर्षण आता है, जिससे लोग आप से प्रभावित होते है।
6- तेरहमुखी रूद्राक्ष पहने से व्यक्ति के शरीर में असीम उर्जा का संचरण होता है, जिससे वह व्यक्ति प्रत्येक कार्य सहज तरीके से करने में सक्षम रहता है।
7- इस रूद्राक्ष को पहने से नवयुवकों की दिशा व दशा दोनों में सुधार होता है।

Visit- http://www.dharmikshakti.in/13mukhirudraksha
Call- 9810196053