Wednesday, January 27, 2016

सात मुखी रुद्राक्ष धारण करने की नियम और विधि, 7 मुखी रुद्राक्ष पहनने के लाभ, मंत्र और महत्व

http://www.dharmikshakti.in/7mukhirudraksha

सात मुखी रुद्राक्ष, 7 मुखी रुद्राक्ष, असली 7 मुखी रुद्राक्ष, सप्तमुखी रुद्राक्ष, सात मुखी रुद्राक्ष के लाभ, सात मुखी रूद्राक्ष का क्या महत्व, उपयोग, सातमुखी रुद्राक्ष, सात मुखी रुद्राक्ष माला, सात मुखी रुद्राक्ष मंत्र, सात मुखी रुद्राक्ष के लाभ, सात मुखी रुद्राक्ष की पहचान, 7 mukhi rudraksha, seven face rudraksha, saat mukhi rudraksha, रुद्राक्ष का महत्व, सात मुखी रुद्राक्ष धारण के नियम और विधि, 7 मुखी रुद्राक्ष का आर्डर करे

सात मुखी रुद्राक्ष के ऊपर सात धारियां हैं, तो वह सातमुखी रुद्राक्ष कहा जाता है। इस रुद्राक्ष को सप्तऋषियों का प्रतीक माना जाता है। सात मुखी रुद्राक्ष धारण करने से अथवा इसकी नित्य पूजा करने से मनुष्य को प्रसिद्धि, आर्थिक लाभ, सम्मान, पदोन्नति, प्राप्त होती है।
सात मुखी रुद्राक्ष धारण से दृश्य अदृश्य ऋषि मुनियों का आशीर्वाद प्राप्त होता रहता है. सात मुखी रुद्राक्ष ज्ञान, बल सुरक्षा प्रदान करते हुते आर्थिक उन्नति देता है. यह व्यापार और नौकरी में भी लाभकारी होता है. यह शरीर में सम्मोहन आकर्षण भी बढ़ाता है. अच्छी किस्मत, धन और शक्ति को बढा कर उपासक को जीवन में, खासकर व्यवसाय में, सफ़लता दिलाता है। अच्छी सेहत पाने और बचाए रखने में भी यह रुद्राक्ष मदद करता है।

सात मुखी रुद्राक्ष के धारण से एैसे मनुष्य जिनका भाग्य उनका साथ नहीं देता और नौकरी या व्यापार में अधिक लाभ नहीं होता एैसे जातकों को सात मुखी रुद्राक्ष अवश्य धारण करना चाहिए क्योंकि इसके धारण से धन का अभाव व् दरिद्रता दूर होकर व्यक्ति को धन, सम्पदा, यश, कीर्ति एवं मान सम्मान की भी प्राप्ति होती है चूँकि इस रुद्राक्ष पर लक्ष्मी जी की कृपा मानी गई है और लक्ष्मी जी के साथ गणेश भगवान की भी पूजा का विधान है इसलिए इस रुद्राक्ष को गणपति के स्वरुप आठ मुखी रुद्राक्ष के साथ धारण करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है |

ग्रन्थों के अनुसार सात मुखी रुद्राक्ष पर शनि देव का प्रभाव माना गया है इसलिए जो व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान हों या जोड़ो के दर्द से परेशान हों उनके लिए शनि देव की कृपा प्राप्त होने के कारण से यह रुद्राक्ष लाभदायक हो सकता है |

Visit- http://www.dharmikshakti.in/7mukhirudraksha 
Call- 9810196053