See Details- http://www.dharmikshakti.in/10mukhirudraksha
दशमुखी रुद्राख साक्षात जनार्दन अर्थात् विष्णु का स्वरूप है दशमुखी रुद्राक्ष के धारण करने से मनुष्य के सर्व ग्रह शांत रहते हैं और पिशाच, बेताल, ब्रह्मराक्षस, सर्प इत्यादि का भय नहीं होता। दस मुखी रुद्राक्ष पहनने से दशों दिशाओं में यश फैलता है तथा दसों इंद्रियों द्वारा किए गए समस्त पापों का अंत हो जाता है | इस रूद्राक्ष की पूजा करने से गृह शांति प्राप्त होती है|
दस-मुखी रुद्राक्ष प्रभु विष्णु का प्रतीक है| इस रुद्राक्ष को धारण करके विष्णु के सभी दस अवतारों का आह्वान किया जा सकता है| इन्सान के शरीर की दस इन्द्रियों में इच्छाओं का वास होता है और यह इच्छा से प्रोत्साहित होती हैं| दस मुखी रुद्राक्ष शांति एवं सौंदर्य प्रदान करने वाला होता है। इसे धारण करने से समस्त भय समाप्त हो जाते हैं।
दस मुखी रुद्राक्ष : दस मुख वाले रुद्राक्ष में दस धारियां होती है । दस मुख वाला रुद्राक्ष भगवान विष्णु स्वरूप है ,इसे दशावतार -मत्स्य ,राम ,कृष्ण ,कच्छप ,नृसिंह ,वाराह ,वामन ,परशुराम ,बुद्ध तथा कल्कि के स्वरूप का प्रतीक माना जाता हैं।
Call- 9810196053