Wednesday, January 27, 2016

ग्रह रत्न धारण करने का नियम है,रत्न और धातु धारण करने की नियम और विधि

http://www.dharmikshakti.in/originalgemstones


ग्रह रत्न धारण करने का नियम है

लाल किताब कहता है जिस ग्रह का रत्न धारण करना हो उस ग्रह से सम्बन्धित धातु की अंगूठी में रत्न धारण करना चाहिए। इस संदर्भ में यह मान्यता है कि धातु और रत्न समान ग्रह से सम्बन्धित हैं तो परिणाम विशेष अनुकूल होता है। अगर कुण्डली में सूर्य को जगाना हो बलशाली बनाना हो तो सोने की अंगूठी में माणिक्य धारण करना चाहिए। सोना सूर्य का धातु है और माणिक्य उसका रत्न अत: दोनों मिलकर परिणाम अनुकूल बनाते हैं। इसी प्रकार सभी ग्रहों का अपना रत्न और धातु है। ग्रहों के मंदे फल से बचने के लिए जब भी अंगूठी बना रहे हों इस बात का ख्याल रखना चाहिए।

चन्द्रमा का रत्न है मोती और धातु है चांदी मंगल का रत्न है मूंगा और धातु है तांबाबुध का रत्न है पन्ना और धातु है सोना इसी प्रकार से गुरू का रत्न पुखराज है और धातु है सोनाशुक्र का रत्न है हीरा और धातु है चांदीशनि का रत्न नीलम और धातु है लोहाराहु का प्रिय रत्न है गोमेद और धातु है अष्टधातुकेतु का रत्न है लहसुनियां जिसे सोना अथवा तांबा किसी भी अंगूठी में धारण किया जा सकता है। केतु के नेक फल के लिए लहसुनिया के बदले दो रंगा पत्थर भी धारण किया जा सकता है।

Visit-http://www.dharmikshakti.in/originalgemstones
Call- 9643992242