Wednesday, January 27, 2016

चौदह मुखी रुद्राक्ष धारण करने से लाभ व विधि, 14 मुखी रुद्राक्ष पहनने के फायदे

http://www.dharmikshakti.in/14mukhirudraksha

चौदह मुखी रुद्राक्ष, 14 मुखी रुद्राक्ष, चौदह मुखी रुद्राक्ष की चित्र, चौदह मुख रुद्राक्ष, असली चौदह मुखी रुद्राक्ष, चौदह मुखी रुद्राक्ष,14 मुखी रुद्राक्ष, चौदह मुखी रूद्राक्ष का महत्व, उपयोग, 14 मुखी रुद्राक्ष के लाभ, चौदह मुखी रुद्राक्ष की पहचान, 14 mukhi rudraksha, fourteen face rudraksha, chaudah mukhi rudraksha, चौदह मुखी रुद्राक्ष का महत्व, चौदह मुखी रुद्राक्ष धारण के नियम और विधि, 14 मुखी रुद्राक्ष का आर्डर करे

चौदह मुखी रुद्राक्ष चौदह मुखी रुद्राक्ष धारण करने से मनुष्य श‍िव के समान पवित्र हो जाता है. इसे सिर पर धारण करना चाहिए.चौदह मुखी रुद्राक्ष हनुमान जी का स्वरुप है, दुर्लभ, परम प्रभावशाली व अल्प समय में ही शिवजी का सन्निधय प्रदान करने वाला है। अकाल मृत्यु रोग को टालने की अभूतपूर्व क्षमता इसमें है।

चौदह मुखी रुद्राक्ष परम दिव्य ज्ञान प्रदान करने वाला होता है । इस रुद्राक्ष को धारण करने से शनि व मंगल के अशुभ प्रभावों से मुक्ति मिलती है तथा शक्ति -सामर्थ्य एवं उत्साह का वर्धन करता है और संकट समय संरक्षण प्राप्त होता है । चौदह मुखी रुद्राक्ष की पूजा सुख -सौभाग्य प्रदान करने वाली एवं व्यक्ति को निरोगी बनाता है ।

चौदह मुख वाले रुद्राक्ष में हनुमानजी की भी सम्पूर्ण शक्ति निहित रहती है । इसके असर से व्यक्ति सभी तरह के संकटों से मुक्त रहता है । हानि ,दुर्घटना ,रोग एवं चिंता से मुक्त रखकर साधक को सुरक्षा -समृद्धि देना इसका विशेष गुण है ।

चौदह मुख वाले रुद्राक्ष का महत्व इसलिए भी अधिक है ,क्योंकि भगवान शिव स्वयं चौदह मुख वाला रुद्राक्ष धारण किया करते थे ,इसीलिए चौदह मुख वाला रुद्राक्ष ही एकमात्र ऐसा रुद्राक्ष है जिसका एक दाना धारण करने से ही मनुष्य खुद साक्षात शिव स्वरूप हो जाता है ।

Visit- http://www.dharmikshakti.in/14mukhirudraksha
Call- 9810196053