Friday, February 12, 2016

राशि के अनुसार रुद्राक्ष धारण करना, रुद्राक्ष धारण के लाभ व विधि, रुद्राक्ष के लाभ, रुद्राक्ष पहनने के फायदे, रुद्राक्ष धारण विधि

राशि के अनुसार रुद्राक्ष धारण करना
जिन लोगों की जन्म राशि मेष है उनके लिए दस मुखी रुद्राक्ष और सात मुखी रुद्राक्ष भाग्यशाली होता है।
वृष राशि के लिए छह मुखी रुद्राक्ष और सात मुखी रुद्राक्ष को राजयोग का फल प्रदान करने वाला माना गया है।
मिथुन राशि वालों के लिए चार मुखी, पांच मुखी, छह मुखी और सात मुखी रुद्राक्ष धारण करना फायदेमंद होता है।
जिन लोगों की जन्म राशि कर्क है उनका राशि स्वामी चन्द्रमा है। आपकी राशि के लिए तीन मुखी और पांच मुखी रुद्राक्ष राजयोग कारक होता है।
सिंह राशि के जातकों के लिए एक मुखी, तीन मुखी और छह मुखी रुद्राक्ष राजयोग कारक माना गया है। इससे भाग्य के लाभ में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं।
कन्या की इस राशि में जन्म लेने वाले लोगों के लिए चारमुखी और छहमुखी रुद्राक्ष राजयोग के समान फल प्रदान करने वाला होता है।
तुला राशि वालों के लिए दो मुखी, सात मुखी और चार मुखी रुद्राक्ष भाग्योदय प्रदान करने वाला होता है।
वृश्चिक राशि के लिए एकमुखी, दोमुखी और तीन मुखी रुद्राक्ष राजयोग कारक होता है। आपको भाग्य का लाभ पाने के लिए यह रुद्राक्ष धारण करना चाहिए।
धनु राशि वालों के लिए चार मुखी, पांच मुखी और एक मुखी रुद्राक्ष धारण करना लाभप्रद रहता है।
मकर राशि के लिए चारमुखी रुद्राक्ष और छह मुखी रुद्राक्ष राजयोगकारक होता है। आपको अपने भाग्य का सहयोग पाने के लिए इस रुद्राक्ष को धारण करना चाहिए।
कुंभ राशि में जिन लोगों का जन्म हुआ है उनके लिए तीन मुखी रुद्राक्ष और छह मुखी रुद्राक्ष धारण करना शुभ होता है।
गुरू की राशि मीन वालों के लिए तीन मुखी, चार मुखी और पांच मुखी रुद्राक्ष राजयोग कारक होता है।
Call- 9810196053